Monday, 31 May 2021

चंद शेर

 कौन कहता है , शहरों में बहार नहीं आती 

आती तो है, उस पर किसी की नज़र नहीं जाती 

गाड़ियों में बैठ कर भागती है जिन्दगी 

चाह  कर भी खुद को रोक नहीं पाती ।

*****


ये तो कम होता है कि आईने में

बस अपना अक्स नज़र आता है

जब झाँकते हैं

एक नया शक्स नज़र आता है ।


*****

अब तो वो भी लगते हैं
पराए से
हम कभी जिनके
हम-साए थे I

*****
वो शक्स आज क्यों मुझे
बुझा -बुझा सा लगा
जो झांक रहा था मेरी ओर
आईने के उस तरफ से I

*****
आईने से झांक कर
मेरा अक्स बोला मुझसे
कितना वक्त गुजर गया
मुझको मिले तुझ से I

*****

मैंने तो चाहा था तुमको
खुदा से ज़्यादा
शायद मांग लिया मैंने
अपनी वफ़ा से ज़्यादा I

*****

मेरे दिल की कुछ बातें
दिल ही में दफ़न हो जाएंगी
तुम बातें चार सुना देना
वो मेरा कफ़न हो जाएंगी I

*****

Unauthorized (without the explicit written consent of the author of the blog)  use of the content on this blog in any form is not permissible.

Sunday, 30 May 2021

A story of love

 Set in wilderness is

A story of love out there

Eyes set on each other

Say a lot - they care.


With each passing day

Coming closer

Sharing moments

Covered with love all over.


All over like a duvet

With beautiful print

Happiness all around

The days just sprint.


So do nights of

Love, share and care

Along with quarrels

Which are hard to bear.


Loving, quarreling, crying

goes hand in hand

For love without options

Is also great pain.


Unauthorized (without the explicit written consent of the author of the blog)  use of the content on this blog in any form is not permissible.


Thursday, 27 May 2021

बरसाती नदी

आज नदी बहुत जल्दी में थी

कल रात की बारिश में 

बहा लायी थी पहाड़ों से

पत्थर , मिट्टी, कंकड़, 

पेड़ और उनकी टहनियाँ


जो बहते जा रहे थे

अटक-अटक कर

 

यूँ अटकलें लगाती

अठखेलियाँ करती

नदी कुछ ज्यादा

 चंचल हो कर 

बह निकली 


ढलानों पर शोर मचा कर 

चौकन्ना करती सबको


बातें करती साथ उड़ती चिड़ियों से 

जैसे कह रही हो -

आज जल्दी में हूँ, 

जो साथ बह रहा है 

उसे पार पहुँचाना है 


Unauthorized (without the explicit written consent of the author of the blog)  use of content on this blog in any form is not permissible.


Wednesday, 26 May 2021

वो शांत सी बहने वाली नदी

 वो शांत सी बहने वाली नदी 

जब पत्थरों से टकरा जाती है

गिरती है आसमानों से तो

धरती को भेद जाती है 


झरना बन कर गिरती नदी 

अपना नया रूप दिखाती है

बंधन में जो न ये बंधना चाहे 

बांधों  को तोड़ जाती है 


जब लेती है बाढ़  का रूप 

सब ध्वस्त कर जाती है

अमृत बन कर प्यास बुझाने वाली

सारी बस्ती को लील जाती है 


वो शांत सी बहने वाली नदी 


जहां रुक जाए  धारा - प्रवाह 

घूम-घूम गोल भंवर बनाती है

कुछ हिस्से यूँ ठहरते हैं 

खुद को हरा रंग दे जाती है 


वो शांत सी बहने वाली नदी 

जब पत्थरों से टकरा जाती है

थोड़ी-सी रुक जाती है

थोड़ी आगे बढ़ जाती है 

 

वो शांत सी बहने वाली नदी 


Unauthorized (without the explicit written consent of the author of the blog)  use of content on this blog in any form is not permissible.



क्या तुम

 क्या तुम कभी मेरी  सुबह का हिस्सा बन पाओगे  जल्दी- जल्दी तैयार होते  मेरे अदना सवाल सुन पाओगे  वो चाय की चुस्कियों के बीच की खामोशियाँ  उनम...