Showing posts with label #Poetry. Show all posts
Showing posts with label #Poetry. Show all posts

Friday, 6 October 2023

कविता कैसी होती है

 कविता कैसी होती है

ये बच्चों जैसी होती है -

बेबाक I

कभी मिल जाए मौका

 खुद से मिलने का, 

खुद को पढ़ने का

 और हम लिख लें 

वो पढ़ा हुआ

जो कभी कोई न पढ़ पाया I


कविता कैसी होती है

ये बच्चों जैसी होती है -

गीली मिटटी जैसी I

जैसे बच्चा जन्म से ही 

मां से जुड़ जाता है

कविता का अंकुर भी 

मस्तिष्क में रह जाता है

फिर उसे विचारों में सोच कर

शब्दों में मींज कर हम लिख देते है I


कविता कैसी होती है

ये बच्चों जैसी होती है -

पहेली जैसी  I

नवागंतुक शिशु की तरह 

रोमांचित और  विस्मित करती है -

क्या ये मेरा ही अंश  है ?

जो अब तक छिपा रहा

और किसी से तो क्या 

खुद से ही न कहा गया  I


कविता कैसी होती है

ये बच्चों जैसी होती है -

प्यारी सी   I

जैसे शिशु सहज ही 

प्यार पा लेता है

कविता भी जन्म लेते ही

एक रिश्ता कायम कर लेती है

कभी विस्मय का 

कभी विषाद  का  I



कविता कैसी होती है

ये बच्चों जैसी होती है -

बिगड़ी हुई  I

कभी-कभी बिगड़ कर 

जिद करके बैठ जाती है

विचारों के घोर मंथन पर ही

यह सामने आती है

जितनी बार सोचो इसको 

यह और निखरती जाती है  I


कविता कैसी होती है

ये बच्चों जैसी होती है -

नित दिन बढ़ने वाली  I

जैसे बच्चे बड़े हो जाते हैं

यह भी यौवन पा लेती है

फिर प्रसिद्धि पा कर

अजर- अमर हो जाती है 

मेहनत इस पर की हुई 

व्यर्थ नहीं जाती है

समय आने पर यह अपना 

रंग दिखाती है I


कविता कैसी होती है

ये बच्चों जैसी होती है I


Unauthorized (without the explicit written consent of the author of the blog) use of the content on this blog in any form is not permissible. 



Thursday, 27 May 2021

बरसाती नदी

आज नदी बहुत जल्दी में थी

कल रात की बारिश में 

बहा लायी थी पहाड़ों से

पत्थर , मिट्टी, कंकड़, 

पेड़ और उनकी टहनियाँ


जो बहते जा रहे थे

अटक-अटक कर

 

यूँ अटकलें लगाती

अठखेलियाँ करती

नदी कुछ ज्यादा

 चंचल हो कर 

बह निकली 


ढलानों पर शोर मचा कर 

चौकन्ना करती सबको


बातें करती साथ उड़ती चिड़ियों से 

जैसे कह रही हो -

आज जल्दी में हूँ, 

जो साथ बह रहा है 

उसे पार पहुँचाना है 


Unauthorized (without the explicit written consent of the author of the blog)  use of content on this blog in any form is not permissible.


Friday, 8 January 2021

Lost Bazaars

 There used to be a Bazaar here,

Where this mall now stands arrogantly.


Bargainings galored here

replaced by 'bargains galore'

As in malls, everything has a price tag.

No room for discussion, for dialogue.


Things bought quietly 

to fulfill hunger and thirst

and to decorate 

walls and houses.


Along with Bazaars,

 Home is also lost.

Walls remain, 

As of reminding of civilizations great.


In open Bazaars, 

people shivered in cold.

However here people are 

cold, factual, to the point.


Pointless discussions are gone

So are gone 

Qissas and Kahanis and Gapps,

 all forgotten alike.


Documentaries on the good, old world

bustling with humor mentions them

 and even petty fights and quarrels

which are replaced by Wars nowadays.


With Bazaar are lost the people

 who used to act as pacifiers

who told others to forgive and forget

they are replaced by negotiators instead. 



Unauthorized use (without explicit written consent of the author of the blog)  of content on this blog in any form is not permissible.


Friday, 25 December 2020

अंतिम संवाद

 चौदह बरस चली संग तिहारे

अब मैं राम न आऊँगी

अकेले वन में जन्मी संतान तुम्हारी

अब मैं राम न आऊँगी। 


वन में गयी महलों को छोड़ कर

उपवन में रही पूरा एक बरस

आए तो तुम मुझे छुड़ाने

लाये भी नगरी तुम्हारी

पर फिर से छोड़ दिया मुझे वन में

अब मैं राम न आऊँगी। 


अखंड है  वंश तुम्हारा,राज तुम्हारा

पर सच है  यह भी-

नहीं मिटेगा कलंक हमारा,

चाहे जितना मुझे बुलाओ

अब मैं राम न आऊँगी। 


रूठ गया मन इस जीवन से

मुक्त करो अब इस बंधन से

अब न होगा मेल हमारा

मैं धरती में समाऊँगी 

अब मैं राम न आऊँगी। 

------------

छोड़ गयी  तुम संगिनी

बांटा था जिससे जीवन को

तुम्हें भेज कर वन में, मैंने भी

त्यागा था राजकीय जीवन को।


दुखा दिया हृदय तुम्हारा

जग की रीत निभाने को,

भेजे थे साथ ही प्राण भी अपने 

भेजा था जब वन में तुमको।


निर्जीव हूँ उसी क्षण से

जब छूटा था साथ तुम्हारा,

तो अब मैं भी जाता हूँ-

पहले ढूंढा था तुमको वन में

अब खुद को ढूँढने जाता  हूँ।


Unauthorized use (without explicit written consent of the author of the blog)  of content on this blog in any form is not permissible.













Thursday, 12 November 2020

A New Lease

 

When I thought 

it was all over

It started

all over again.


I thought

you were going to leave me.

But you clung to me 

more passionately

more forcefully.


I had already started 

to shake you off.

But you came back,

giving me a new perception

of yourself and mine too.


With a brush with death,

Life- you have become

more meaningful,

more precious,

more giving.


And I take it all

with Gratitude 

to have been sanctioned

a new lease of life.


Unauthorized (without explicit written consent of the author of the blog) use of content on this blog in any form is not permissible.

Friday, 27 September 2019

आईना



वो शक्स आज क्यों मुझे
बुझा -बुझा सा लगा
जो झांक रहा था मेरी ओर
आईने के उस तरफ से

आईने से झांक के
मेरा अक़्स बोला मुझसे
कितना वक्त गुजर गया
मुझको मिले तुझ से


 ये तो कम होता है कि आईने में
बस अपना अक़्स नज़र आता है
जब झाँकते हैं
एक नया शख़्स नज़र आता है 

I am taking my blog to the next level with Blogchatter's #MyFriendAlexa.


Unauthorized (without explicit written consent of the author of the blog) use of content on this blog in any form is not permissible.

Wednesday, 18 September 2019

वो तालाब गुम हो गया


हमने की थी जहाँ
पिछले साल
छठ- पूजा
वो तालाब गुम हो गया।

कुछ लोग कहते हैं
कि वो है अभी भी
उन ऊँची इमारतों के पीछे
जिनको बनाने के लिए
पाटी गई थी तालाब की जमीन ।

वह अब सड़क से दिखता नहीं
मैंने भी जा कर देखा वहाँ
बिखरा पाया कचरा
जैसे बिखरा है हर जगह
अरावळी में ।

पर फिर भी कुछ ळोग कहते हैं
कि वो तालाब अब भी है
वहीं कहीं ,
छुप गया है शायद
बचाने  के लिए अपने अस्तित्व को।

कुछ लोगों ने उसे जिंदा रखा है
कागजों में,फाइळों में,
और  कुछ ने
अपनी मीठी यादों का
हिस्सा बना कर।

I am taking my blog to the next level with Blogchatter's #MyFriendAlexa.

Unauthorized use of content on this blog in any form is not permissible.

Saturday, 14 September 2019

मैं तुम्हें खोना नहीं चाहती




PHOTO COURTESY: FLICKR

बचपन
मैं तुम्हें खोना नहीं चाहती
इसीलिए अभी तक स्वयं में
समेटे हूँ
तुम्हारी आवाज़ , क्रियाकलाप 
किन्तु अब इन भावनाओं को बाहर लाना
मुझे शोभा नहीं देता
जानते हो क्यूँ ?
क्योंकि तुम्हें मैं बहुत पीछे
छोड़ आई हूँ
तुम्हारी पावन धारा को
एक अंजान सागर में मोड़ आई हूँ
वह अंजान सागर और कुछ नहीं
वही है जो वर्तमान है
जो सागर सा विशाल है
फैला चक्षु सम्मुख
किन्तु इसमें तुम्हारा
कोई अंश नहीं
कोई उमंग नहीं
कोई लहर नहीं
किन्तु फिर भी
मैं तुम्हें खोना नहीं चाहती ।


I am taking my blog to the next level with Blogchatter's #MyFriendAlexa.

Sunday, 8 September 2019

When it Rains

Photo:Self

When it rains
It brings along

Adorable sights and smells
Lovely childhood memories

All bathed, all green with
Puddles on muddy streets

Street vendors selling
Snacks and sweets

Air full of flavor
of samosas and challis

Or pakoras cooked at home
By Mummy, Chachi and Auntys

An evening tea extra sweet,
Spiced with ginger and Tulsi

When it rains
it brings along
Nostalgia and sweet memories.



I am taking my blog to the next level with Blogchatter's #MyFriendAlexa.
 I am participating in the #WordsMatter Blog Hop.
I received this tag from Zainab at https://slimexpectations.com/ . It’s my pleasure to pass on this tag to  Tulika at https://beataboutthebook.wordpress.com/2019/09/08/chai-and-a-book-with-a-dash-of-nostalgia-wordsmatter/.
 There are 42 of us on this Blog Hop and it will be spread over 3 days – 6, 7, 8 September 2019. Do follow the #WordsMatter Blog Hop and prepare to be surprised! 



"Unauthorized use of content on this blog in any form is not permissible."

Friday, 6 September 2019

SAUCES










Picture courtesy: Flickr

He has left again
for a land unknown.
The keys handed back
came along with
a number of things he was using.

To be given away to somebody

who might need them.

The bounty comprised of

worn out
curtains, carpets, bed sheets
and some furniture.

But the most striking feature was

a collection of sauces-
Asia Sauce, Asia Hot Chilly Sauce,
Simply Hot,
Maggie Hot and Sweet Chilly Sauce,
Mother's Hand, Heinz, many more.

Not one each, but many

of the same kind.

Some just opened,

Some opened and consumed...
a little left in jar, 
Some sealed and expired,
Some yet to be opened and consumed.

In an alien land

Flavors are lost.
It seems Sauces
are the only things
which remind one
of own country's flavor.

https://jonaatbest.blogspot.com
 #jyotsnawrites  I am taking my blog to the next level with Blogchatter's #MyFriendAlexa.


क्या तुम

 क्या तुम कभी मेरी  सुबह का हिस्सा बन पाओगे  जल्दी- जल्दी तैयार होते  मेरे अदना सवाल सुन पाओगे  वो चाय की चुस्कियों के बीच की खामोशियाँ  उनम...