Friday, 30 April 2021

A new lease of life

When

I thought 

it was all over,

It started 

all over again.


I thought you were 

going to leave me.

But you clung to me

more passionately,

more forcefully.


I had already started

to shake you off.

But you came back to me

giving me a new perception,

of yourself and mine too.


With a brush with death,

Life, you have become

more meaningful,

more precious,

more giving.


And I take it all

with gratitude to 

The Almighty,

who sanctioned me 

A new lease of life.


Unauthorized use (without the explicit written consent of the author of the blog)  of content on this blog in any form is not permissible.

Sunday, 11 April 2021

धूल

 

ये धूल जो उड़ती आती है

मेरे लिए काम ले आती है

मेरी सब चीज़ें

एक परत से ढक जाती हैं I

और मैं

अपनी सब चीज़ों को पोंछ कर

फिर करीने से सजाती हूँ ,

और अपने मन से भी

समय की परत हटाती हूँ I

बच्चों की याद आती है

कानों में कुछ आवाज़

गूँज जाती है I

याद आता है

उनकी किलकारियों से

गूंजता आंगन,

कभी मिट्टी, कभी कीचड़

से सना आंगन I

वो उनका घर में ले आना

बस यूंही कोई अदना-सी चीज़

उनके पसीने की महक से

महकता आंगन I

 

बहुत समय बीता

अब घर में कीचड़ नहीं आता,

सुन्दर से सुन्दर फूल भी

घर को उतना नहीं सजाता,

सारा दिन बस मैं 

चीज़ों को चमकाती हूँ I


फिर रात को जब किसी

बच्चे का फ़ोन आता है

मैं धीमे-से मुस्काती हूँ

और धूल को बुलाती हूँ,

वो भी सगी सखी जैसी

सुबह तक पहुँच जाती है

हर चीज़ पर फिर से

एक परत बनाती है

ये धूल जो उड़ती आती है

मेरे लिए काम ले आती है I

 

 Unauthorized use (without explicit written consent of the author of the blog)  of content on this blog in any form is not permissible.

 

क्या तुम

 क्या तुम कभी मेरी  सुबह का हिस्सा बन पाओगे  जल्दी- जल्दी तैयार होते  मेरे अदना सवाल सुन पाओगे  वो चाय की चुस्कियों के बीच की खामोशियाँ  उनम...